रजगामर में मनाई गई गुरु घांसी दास जी 266वी जयंती ,बाबा गुरु घांसी दासजी के संदेशों को जनजन तक पहुंचने हुआ आयोजन
बाबा गुरु घासीदास की संदेश को आम जन तक पहुंचेने राजगामर में परम पूज्य गुरु बाबा घासीदास जी जयंती समारोह राजगामार कोरबा में 266वीं जयंती मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा अध्यक्षता जी पी भारद्वाज जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा विशिष्ट अतिथि के रूप में मेडिकल कॉलेज कोरबा डीन ड्रग इन्स्पेक्टर जाटवर जी समाज के राजमहंत जेपी कोसले जी एवं जनपद सदस्य सरपंच पंच एवं राजगामार संकुल के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे इस अवसर पर पंथी नृत्य एवं लोकगीत सुवा करमा राउत नाचा में भाग लेने वालों दूर दूर से आए हुए छात्रों ने लोकगीत प्रतियोगिता में भाग लिया जिला शिक्षा अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम देखकर बहुत ही हर्ष व्यक्त की छात्रों ने लोकगीत प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया जिला शिक्षा अधिकारी ने इस लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाले को ₹3001 द्वितीय स्थान आने वाले को ₹2001 एवं तृतीय स्थान आने वाले को ₹1001 देने की घोषणा की है छात्रों की वेशभूषा को देखकर सभी लोग बहुत ही आनंद उठाए मुख्य अतिथि माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने बाबा गुरु घासीदास जी सिद्धांतों पर चलने के लिए सत्य मार्ग पर चलने सत अहिंसा भाईचारा के साथ मनखे मनखे एक समान गुरु बाबा जी के उपदेश को अपनाने कहा कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान जीपी भारद्वाज जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने छात्रों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करनें ं पर बल दिया एवं शिक्षकों को अपने आदर्श के अनुसार शिक्षा देने के लिए आव्हान किया