फाइटर की डिलिवरी जल्द, भारत के लिए खतरा।

भारत से पिटाई के बाद पाकिस्तान के लिए चीन का बड़ा कदम, J-35A स्टील्थ फाइटर की डिलिवरी जल्द, भारत के लिए खतरा।भारत के हाथों पाकिस्तान की पिटाई के बाद अब चीन इस्लामाबाद को पांचवीं पीढ़ी के जेट की डिलीवरी में तेजी ला रहा है। पाकिस्तान को 40 जे-35 पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान मिलने वाले हैं, जिनमें से पहला सेट इस साल आने की उम्मीद है।इस्लामाबाद: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की बुरी तरह पिटाई के बाद अब इस्लामाबाद का दोस्त चीन उसके लिए बड़ा कदम उठाने जा रहा है। पाकिस्तान के रक्षा अधिकारियों के हवाले से रिपोर्टों में कहा गया है कि चीन इस्लामाबाद को J-35 स्टील्थ फाइटर की डिलिवरी में तेजी ला रहा है। पाकिस्तान को चीन से 40 जे-35 पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान मिलने हैं, जिनका पहला सेट इस साल आ सकता है। पाकिस्तानी रक्षा अधिकारियों का तर्क है कि इन विमानों के मिलने से पाकिस्तान की वायु सेना भारत के मुकाबले 12 से 14 साल आगे होगी।