*अभिलाषा महिला संगठन क्लस्टर अजगरबहार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया*

*कोरबा राज्य भूमि* – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का सम्मेलन सह सम्मान समारोह एवं कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, फुगड़ी दौड़, रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,

अभिलाषा महिला संगठन क्लस्टर अजगरबहार के आंगन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीपक यादव पी.आर.पी. ने कहा कि इसका मूल उद्देश्य समाज में जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा की बेटी-बेटा एक बराबर है, अगर बेटियों को अवसर मिले तो बेटियां हर क्षेत्र में जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति समाज के हर फील्ड में बेटों के बराबर है और बेटियां बेटों से बेहतर कर सकती हैं। कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, बेटियां क्लस्टर स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस में दीपक यादव ने कहा कि महिलाओं को सभी क्षेत्रों में विशेष कर स्वास्थ्य और शिक्षा, में समान अवसर प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र का संकल्प लेकर हम सभी को मिलकर कार्य करना है, साथ ही बिहान योजना के बारे में जानकारी भी बताए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को समान अवसर मिलने से हमारे समाज को एक अच्छी दिशा मिली है।

इस कार्यक्रम में सभी विजेताओं एवं महिलाओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत अजगरबहार के सरपंच नारायण सिंह गोंड, उपसरपंच ललिता कंवर, इंदला बाई कंवर पंच, बसंती देवी तंवर पंच, अमृता मझवार पंच, संतोषी मझवार पंच, हेमलता मझवार, कविता यादव अभिलाषा महिला संगठन क्लस्टर के सचिव, लक्ष्मीन कैवर्त कोषाध्यक्ष, एवम् बिहान योजना के समूह की महिलाएं और गांव के नागरिक गण उपस्थित रहे। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं न केवल घर की जिम्मेदारी सम्हाल रही हैं कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के उत्थान , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को रोजगार के बारे में एवं आत्मनिर्भता बनने के लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।