*अभिभाजित मध्य प्रदेश के प्रथम महिला सांसद एवं सतनामी समाज के गुरु मिनीमिनी जी की 52 में पुण्यतिथि पर घंटाघर स्थित मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के प्रांगण पर स्थापित माता जी की आदमकद प्रतिमा में पुष्प आहार एवं पूजा चना कर उन्हें श्रद्धा सुमन याद करते हुए नमन किया गया*

उक्त कार्यक्रम 11 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे संपन्न हुआ जिसमें सतनामी सामाजिक नहीं है अभी तू परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के जो संदेश है मां के मां के एक समान कि उनकी वाणी को आत्मसात करते हुए विभिन्न समाज के युवा एवं वरिष्ठ जनों का गरिमा में उपस्थित रहा उक्त कार्यक्रम अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के  दादू लाल मनहर  प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े जिसमें सैकड़ो के तादाद में कोरबा जिले के युवा साथी व समाज प्रमुखो की उपस्थित रही के यह कार्यक्रम पूर्ण रूप सफल होने का मुख्य कारण है कुशल नेतृत्व क्योंकि समाज सेवी मनीराम जांगड़े चाहे धार्मिक कार्यक्रमों चाहे सामाजिक कार्यक्रम हो उक्त सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं एवं सभी को साथ लेकर चलने की इनमें एक विशेष विशेषता है उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एच आर मिरेंद्र सहायक परियोजना अधिकारी शिक्षा विभाग एवं अध्यक्षता आयोजन समिति के प्रमुख मनीराम जांगड़े ने किया एवं विशिष्ट अतिथि रूप में डॉक्टर रामगोपाल कुर्रे सुरेश धारी सुरेश चौहान एवं रवि खूंटे थे इस बीच कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने उपस्थित सैन समाज को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि मिनी माताजी हमारे सतनामी समाज की गुरु है साथ ही उनके द्वारा हमारे भारतवर्ष में बाल विवाह एवं कुछ नहीं की भेदभाव को खत्म करने हेतु सदैव प्रयास रही एवं उन्हें का दिन है कि आज कोरबा जिले में जो बांगो बांध बना है जिससे कोरबा जिला ही नहीं अन्य जिले में भी उक्त बांध का पानी पहुंच रहा है और गरीब किसान अच्छी से अच्छी फसल उग रहे हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से श्री राजेश कुमार मार्बल श्रीमती ज्योति राठौड़ जे के लहरे जे पी कोसले अनिल कुमार रात्रे यू आर महिलांगे सरजू अजय राजेश लहरे नरेंद्र कुमार भारद्वाज राम प्रसाद मिरी अनिल टंडन लालशायष मिरी धरमलाल टंडन भुवनेश्वर दिव्या लखन कथोतिया बी एल निराला धरम कुमार साँडे दिनेश कुमार कुर्रे राम बंजारे ओम प्रकाश बंजारे भागीरथी कुर्रे मुकेश अनुराग कुमार हुलेश्वर बंजारे कार्यक्रम आयोजन समिति के प्रमुख श्री जांगडे ने समस्त संत समाज को शत-शत नमन करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी इतनी बड़ी तादात में मेरे निवेदन को स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं इसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूं और आशा करता हूं कि आप सभी इसी प्रकार हर एक धार्मिक कार्यक्रम इसी प्रकार आप सभी का बहुमूल्य समय हुआ मार्गदर्शन मुझे मिलता रहेगा