हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 68.11% बच्चे पास

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने धर्मशाला बोर्ड ऑफिस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा करते हुए बताया कि इस साल 68.11% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। कांगड़ा जिले की तनु तिलक राज (691 अंक) ने 98.71% के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है। बोर्ड ने इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली थी, लेकिन तकनीकी परेशानी के चलते कुछ घंटे रिजल्ट में देरी हो गई। रिजल्ट के साथ ही बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की।

बता दें कि रिजल्ट 5 जून 2020 शुक्रवार को घोषित किया जाने वाला था, लेकिन उस समय बोर्ड ने इसे स्थगित कर दिया था। शिमला बोर्ड ने सुबह ही संकेत दिए थे कि रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी हो गया है, ऐसे में अब परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकते हैं।