पी एम जवाहर नवोदय विद्यालय कोरबा के छात्रों का सिपेट ( CIPET ) में शैक्षणिक भ्रमण “

 

राज्यभूमि @ कोरबा पीएम  जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा के विद्यार्थियों ने केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजियरिंग एवम टेक्नोलॉजी संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण 14 दिसंबर 2023 गुरुवार को संपन्न किया गया l इस भ्रमण में नवोदय विद्यालय को छात्रों ने नवीन शिक्षा प्रणाली के मंशानुरूप विद्यार्थियों को स्किल एजुकेशन प्रदान करने और पेट्रोकेमियल क्षेत्र के में कैरियर की संभावनाएं और सिपेट में प्रचलित विभिन्न कोर्स की जानकारी देना था l विद्यार्थियों ने सिपेट में अलग अलग डिपार्टमेंट के प्रयोगशाला में जाकर वहां के उपयोग में लाने वाले मशीनरी को चलाकर और प्लास्टिक से बनने वाले उत्पाद की डिजाइन करना , मोल्डिंग और उत्पाद बना कर देखा l सिपेट के लेक्चरर  रजनीश पांडे जी ने आधुनिक युग में प्लास्टिक की जरूरत और फायदे बताए जिसमे उन्होंने ने बताया की प्लास्टिक के उपयोग में लाने से पेड़ काटने से बच जाते है प्लास्टिक के नॉन रिएक्टिव गुण के कारण यह किसी भी लिक्विड को स्टोर करने में आसान होता है और एक बार टूट जाने के बाद आसानी से रीसाइकल करके दूसरा प्रोडक्ट बनाया जा सकता है साथ ही यूज्ड प्लास्टिक को सड़क बनाने में टार के साथ मिलाकर उपयोग में लाने से सड़क की लाइफ 20% बाद जाती है इत्यादिl इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिपेट के टेक्निकल मैनेजर  राजीव सर, ट्रेनिंग प्रभारी देवेश मेश्राम सर,और सिपेट के लेक्चरर श्री रजनीश पांडे जी का विशेष सहयोग रहा l विद्यालय प्राचार्या सुश्री शान्ति मोहंती ने विद्यार्थियों को अपने संस्थान में छात्रों को स्किल एजुकेशन की जानकारी देने के लिए सिपेट प्रबंधन का आभार ज्ञापित किया l विद्यालय की ओर से कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती अनिमा लकड़ा मैडम और  रीतेश भोंसले सर छात्रों के साथ उपस्थित रहे l