*मेडिकल अस्पताल मेडिकल वेस्ट पर लगी आग कर्मचारियों को उपाधीक्षक ने लगाई फटकार*
कोरबा के मेडिकल अस्पताल से से निकलने वाला बायो मेडिकल वेस्ट को परिसर में ही मरचुरी और सुलभ घर के समीप ही फेंका जा रहा है। शनिवार सुबह कर्मचारियों द्वारा मेडिकल वेस्ट को आग लगा दी। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया। मेडिकल वेस्ट जलने से धुएं का गुबार उठा। शहरभर में धुएं को देख लोग अंचभित हो गए। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। जिस जगह आग लगी उसी के पीछे गवर्नमेंट कॉलेज है मैदान में एनसीसी का कार्यक्रम चल रहा था धुएं को देखकर सभी घबरा गए। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा मेडिकल वेस्ट के साथ-साथ कोविड का पीपीटी किट भी जलाते हुए नजर आए आज में मेडिकल वेस्ट में एमपुल पटाखे की तरह बजने लगे जिससे आसपास के लोग डरने लगे।
अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को परिसर में ही फेंका जाता है। यहां से कई-कई दिनों तक वेस्ट उठाया नहीं जाता। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा कोविद-19 पीपीटी किट को लेजाते हुए फिर आग में जलाया गया वह कैमरे में भी कैद हुआ है।
पॉलीथिन में भरे मेडिकल वेस्ट में आग लगते ही कुछ ही देर में आग विकराल हो गई और धुएं का गुबार निकला। आग लगने की जानकारी मेडिकल अस्पताल के उप अधीक्षक रविंद्र जाटवर को हुई उप अधीक्षक मौके में पहुंचकर आग जलते हुए देखकर कर्मचारियों को फटकार लगे और आग बुझाने को कहा वही रविंद्र जटवार ने बताया कि जो भी कर्मचारी इसमें आग लगाए हो या आग लगाने को बोले हो उनके ऊपर नोटिस जारी करने की बात कही।