*कोरबा जिला पंचायत में निकला साप, साप देखते ही मचा हड़कंप,जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यू।*
*कोरबा जिला पंचायत में निकला साप, साप देखते ही मचा हड़कंप,जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यू।*
कोरबा जिले में लगातार साप निकलने की घटना आम है,जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से लगातार साप निकलने की जानकारी सामने आते रहती हैं, ताजा मामला कुछ देर पहले ही कोरबा जिला पंचायत में देखने को मिला, जहां रोजाना की तरह आधिकारी कर्मचारी अपने काम में व्यस्त थे तभी एक सुरक्षा कर्मी की नज़र जिला पंचायत के एक किनारे पड़े गमले पर पड़ी जहां एक साप बैठा हुआ दिखाई दिया जिसके बाद हड़कंप मच गया, जिस पर धारी होने के कारण जहरीला सांप होना प्रतित हुआ, जिसकी जानकारी बिना देरी किए वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया गया, थोड़ी देर पश्चात जिला पंचायत में पहोंच कर साप का सफल रेस्क्यू किया गया साथ ही जितेंद्र सारथी ने बताया यह Baby Rat Snake (धमना का बच्चा)हैं जो की जहरीला नहीं होता पर लोग जहरीला समझ कर डर गए फिर सिपाही ने बोतल दिया जिसमें बड़ी आसानी से अंदर चला गया तब जाकर सभी अधिकारी कर्मचारियों ने राहत भरी सास लिया और जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया, फिर साप को छोड़ दिया गया।
जितेंद्र सारथी ने बताया साप के बच्चों को देख कर अक्सर लोग धोखा खा जाते हैं, धारी होने की वजह से लोग जहरीला सांप समझ बैठते हैं फिर भी ऐत्यात के तौर पर हमारे पहुंचने तक साप से दूरी बनाए रखें।
तरुण मनहर राज्यभूमि