डिजिटल मीडिया एसोसिएशन द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला केशलपुर में किया गया पौधारोपण, स्कूली बच्चों को स्टेशनरी सामाग्री दिया गया।
डिजिटल मीडिया एसोसिएशन द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला केशलपुर में किया गया पौधारोपण, स्कूली बच्चों को स्टेशनरी सामाग्री दिया गया।
मुख्य अतिथि वन परीक्षेत्र अधिकारी बाल्को जयंत सरकार हुए शामिल,
कोरबा – जिला कोरबा बालको अंतर्गत ग्राम केशलपुर के शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल में बुधवार को डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के बैनर तले पौधारोपण कार्यक्रम एवं बच्चों को स्टेशनरी भेंट की गई, इस अवसर पर बालको वन परिक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, वही बच्चों ने पौधारोपण कार्यक्रम में फलदार एवं छायादार पौधे का रोपण किया।
बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की तैल चित्र पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने पूजन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात प्राथमिक शाला के बच्चों ने अंग्रेजी में पोयम सुनाते हुए वहां मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वन परीक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा पौधारोपण के लिए बच्चों का उत्साह देखकर काफी अच्छा महसूस हुआ वह बच्चों को पौधा लगाने के साथ-साथ उनके पालन पोषण की जिम्मेदारियों के बारे में भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए पूरे उत्साह के साथ फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण स्कूल परिसर में किया, पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों में एक अलग ही ऊर्जा का प्रवाह देखने को मिला जहां बच्चों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ पौधे को लगाया तथा उसके संरक्षण के दायित्व को निभाने हेतु बात कही, कार्यक्रम के अंत में मास्टरमाइंड टीम एवं डिजिटल मीडिया एसोसिएशन द्वारा बच्चों को पुस्तक एवं स्टेशनरी सामग्री भेंट की गई । ज्ञात हो कि डिजिटल मीडिया एसोसिएशन द्वारा अपने गठन के पश्चात लगातार जन सरोकार से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं। जिसने भीषण गर्मी को लेकर पशुओं के प्यास बुझाने हेतु कोटना की व्यवस्था, शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक विद्यालय पुरानी बस्ती स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम एवं स्टेशनरी सामान वितरण जैसे कार्य भी शामिल है, उक्त कार्यक्रम में जिले के प्रतिष्ठित अधिकारी भी शामिल हुए तथा उन्होंने एसोसिएशन की इस पहल की सराहना भी की है। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वन परीक्षेत्र अधिकारी बालको जयंत सरकार, उपवन क्षेत्रपाल सुशील साहू, उप क्षेत्रपाल कांति कुमार कंवर, शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल के प्रधान पाठिका गीता यादव, राजेश्वरी आदिले सहायक शिक्षक, मास्टरमाइंड टीम बालको से सैदर खान एवं अस्मत आली, डिजिटल मीडिया एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, सचिव जितेंद्र सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष संतोष सारथी, कोषाध्यक्ष कुश शर्मा, सह सचिव मुकेश चौहान, कार्यकारिणी सदस्य- बालकृष्ण राय सागर, भोला केंवट, संगम दुबे, सदस्य पवन सिन्हा, धीरज कुमार, जगदीश भाई पटेल, दिब्येन्दु मृधा, अशोक अग्रवाल , चेतन ध्रुव (बालको वन रक्षक) समेत स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
दिनेश मनहर राज्यभूमि कोरबा