बाढ़ में फंसे चारों पर्यटकों का किया गया ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित रेस्क्य

बाढ़ में फंसे चारों पर्यटकों का किया गया ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित रेस्क्य

बाढ़ में फंसे चारों पर्यटकों का किया गया ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू

राज्यभूमि:-  शनिवार की दाेपहर पहाड़ी क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण चाेरनई नदी का जलस्तर बढ़ने से देवपहरी जलप्रपात में फंसे जांजगीर-चांपा जिले के 2 युवक और 2 युवतियां काे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस व एसडीआरएफ के साथ स्थानीय ग्रामीणाें ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दाैरान अहम भूमिका निभाई। सबसे पहले तेज बहाव काे काटते हुए ग्रामीण पैगाेडा तक पहुंचे। वे रस्सा लेकर गए थे जिसका एक सिरा किनारे पर तैनात जवानाें के पास था। पैगाेडा में रस्सा बांधने के बाद उन्हें जवानाें व ग्रामीणाें ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके साथ ही प्रशासन-पुलिस ने राहत की सांस ली।