आरटीई:बड़े निजी स्कूलों में दाखिले को लेकर अभिभावकों ने दिखाई दिलचस्पी। पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी, ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों की सीट खाली।

 

कोरबा,(राज्यभूमि)।हर साल की तरह इस बार भी नए शिक्षा सत्र 2025-26 के शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों की निर्धारित सीटों पर प्रवेश देने की प्रक्रिया चल रही है। पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिसके अनुसार शहरी क्षेत्र व उपनगरों में संचालित बड़े निजी स्कूलों की निर्धारित सभी सीटों पर दाखिला हो चुका है। जबकि छोटे-छोटे निजी स्कूल खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होते , उनमें सीटें खाली हैं। ये खाली सीटें अंतिम चरण तक भर पाएंगी यह कहना मुश्किल होगा। क्योंकि ऐसे स्कूलों में अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाने में रुचि नहीं रखते हैं।शिक्षा के अधिकार के तहत कोरबा जिला में निजी स्कूलों की संख्या 289 है। इन स्कूलों की कुल सीटों का 25 फीसदी अर्थात 1901 सीटों पर शिक्षा के अधिकार के तहत प्रवेश दिया जाना है। यहां बताना होगा कि आरटीई के तहत इन सीटों की तुलना में तय समय तक अभिभावकों की ओर से अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था।जिससे जिले में इन सीटों के विपरीत 6085 बच्चों के आवेदन मिले थे। जिसके कारण स्कूलवार तय सीट की तुलना में मिले अधिक आवेदनों के कारण प्रवेश देने के लिए लाटरी की प्रक्रिया अपनानी पड़ी। पहले चरण की लाटरी के बाद पात्र बच्चों को दाखिला लेने के लिए उनके अभिभावकों से दस्तावेज जमा करने कहा गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार पहले चरण की प्रक्रिया के बाद 1712 सीटों पर प्रवेश दिया जा चुका है, जबकि दूसरे चरण तक 189 सीटों को भरने के लिए इंतजार किया जाएगा। अंतिम चरण की प्रवेश प्रक्रिया 30 मई को पूरी की जानी है।